नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने से आस पास काफी दहशत मच गई है. पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है.
गाजियाबाद में महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही शिनाख्त - women
लोनी बॉर्डर पर भारत पेट्रोलियम गैस प्लांट के नजदीक महिला का जला हुआ शव सड़क किनारे बरामद हुआ है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
लोनी बॉर्डर पर भारत पेट्रोलियम गैस प्लांट के नजदीक महिला का जला हुआ शव सड़क किनारे बरामद हुआ. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
आस-पास के लोगों ने जैसे ही महिला को देखा तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस बारे में बात करने पर एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाके में एक महिला की अर्धजली बॉडी मिली है, चेहरा महिला का साफ दिख रहा है जिससे उसकी आसानी से पहचान की जा सकती है. हालांकि महिला के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है.