नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में, उस समय दहशत का माहौल हो गया, जब एक कॉलेज के ठीक सामने वाले जंगल में अधजली अवस्था में एक पुरुष का शव मिला. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है.
पुलिस को शक है कि कहीं और हत्या करके शव को जंगल में लाकर जलाया गया होगा. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस के लिए मामला बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि चेहरा बुरी तरह से जला दिया गया है. जिससे पहचान हो पाना आसान नहीं है. शव के पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है. पुलिस ने जंगल में फॉरेंसिक टीम भी बुलाई, जिसने आसपास के इलाके को खंगाला है, घटनास्थल जंगल जैसा इलाका है और उसके ठीक सामने जीटी रोड के करीब एक प्राइवेट कॉलेज है, पास में ही कॉलेज का हॉस्टल भी है.
ये भी पढ़ें-उधार का रुपया मांगना किसान को पड़ा महंगा, आज जंगल में मिली लाश
पुलिस को मौके से एक गाड़ी के टायर के भी निशान मिले हैं. हालांकि, पुलिस को कोई चश्मदीद नहीं मिला है. अगर किसी ने किसी संदिग्ध गाड़ी को देखा होगा, तो मामले में पुलिस को मदद मिल सकती है. वहीं, आसपास के इलाके में कोई सीसीटीवी नहीं है. हालांकि, कॉलेज और उसके आसपास के हिस्से में कुछ सीसीटीवी जरूर हैं. इसलिए पुलिस जीटी रोड से लेकर आसपास लगे सभी सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.