दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना अस्पताल का मोबाइल नंबर हुआ हैक, मरीजों से हजारों रुपये की ठगी

गाजियाबाद के नटवरलालों ने कोरोना अस्पताल के रिसेप्शन का मोबाइल नंबर हैक कर मरीजों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. हैकर्स ने अस्पताल के रिसेप्शन में इस्तेमाल होने वाले सिम के नंबर को हैक कर, अस्पताल में अपॉइंटमेंट के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की है.

ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Jun 8, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नटवरलालों ने कोरोना अस्पताल के रिसेप्शन का मोबाइल नंबर हैक कर मरीजों के साथ हजारों रुपयों की ठगी की. मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के डायरेक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

कोरोना अस्पताल में हैकर्स ने की हजारों रुपए की ठगी
ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल तो संभल जाएं, हैकर्स की नजर है आप पर

इस तरह किया ठगी का खेल

अस्पताल के डायरेक्टर का कहना है कि उनके रिसेप्शन पर कीपैड वाला फोन इस्तेमाल होता है. हैकर्स ने किसी तरह से उस मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम के नंबर को अपने नंबर पर डाइवर्ट किया. इसके बाद जब मरीजों ने अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए फोन किया, कॉल हैकर के पास गया. मरीजों से कहा गया कि अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए 5 रुपये का टोकन लगेगा. टोकन के नाम पर मरीजों को ऑनलाइन पिन नंबर डालने के लिए कहा गया. इसके बाद उनके अकाउंट से ठगों ने हजारों रुपये उड़ा लिए. दो मरीजों ने इस तरह की शिकायत जब अस्पताल को की, तो आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करवाया. अस्पताल के डायरेक्टर खुद इस तरह की अनोखी ठगी से हैरान हैं.

अस्पताल कभी फोन पर रुपये नहीं मांगता
मामले में पुलिस जांच और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. हालांकि अस्पताल का कहना है कि फोन कॉल पर अपॉइंटमेंट या किसी अन्य जानकारी के नाम पर अस्पताल की तरफ से कभी भी किसी टोकन या रुपये जमा कराने की बात नहीं कही जाती है. इसलिए मरीजों और उनके तीमारदारों को सावधान रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details