नई दिल्ली/गाजियाबाद.साहिबाबाद थाने से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां महिला ने अपन जिम ट्रेनर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
नई दिल्ली/गाजियाबाद.साहिबाबाद थाने से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां महिला ने अपन जिम ट्रेनर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
दरअसल, शालीमार गार्डन में गौड़ प्लाजा के पास एक जिम है, जहां महिला रोजाना जिम करने जाती थी. महिला के मुताबिक जिम ट्रेनर योगेश उस पर गंदी नजर रखता था. महिला ने बताया कि एक दिन वह जिम में अकेली थी. उस दौरान वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई. तभी ट्रेनर ने रूम के ऊपर से मोबाइल से उसके कपड़े चेंज करने का वीडियो बना लिया. जिसके बाद ट्रेनर, महिला को लगातार धमकी देता और अपने घर बुलाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाता.
महिला ने बताया कि आरोपी ने शारीरिक संबंध के दौरान कई वीडियो बना लिए थे. जिसे वह वायरल करने की धमकी देता था. साथ ही पीड़िता ने बताया कि वह उसे लगातार धमकी और ब्लैकमेल करता था. जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को उसके जिम से गिरफ्तार कर लिया है.