दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बदमाशों ने पहले व्यापारी को लूटा, फिर गोली मार हो गए फरार - uppolice

गाजियाबाद के किराना मंडी में एक व्यापारी से 2 लाख रुपये लूट कर उसे गोली मार दी. व्यापारी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

व्यापारी को गोली मारकर लूट लिए 2 लाख

By

Published : May 14, 2019, 8:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है. बदमाश आये दिन वारदातों को अंजाम दे आसानी से फरार हो जाते है.

मंगलवार देर शाम गाजियाबाद के एक व्यस्त मार्केट में बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार उससे दो लाख रुपए लूट लिए.

क्या था मामला
मामला गाजियाबाद के किराना मंडी का है, जहां हार्डवेयर व्यापारी राम अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. उसी उसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश आए और व्यापारी से 2 लाख रुपये लूट लिए और जाते-जाते बदमाशों ने उन्हें गोली भी मार दी. घायल व्यापारी को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

व्यापारी को गोली मारकर लूट लिए 2 लाख

आपको बता दें कि गाजियाबाद का किराना मंडी बहुत ही वयस्त इलाका है. किराना मंडी इलाके के दोनों रास्तों पर पुलिस चौकी है. उसके बावजूद बदमाशों ने न सिर्फ वारदात को अंजाम दिया, बल्कि आसानी से भी भागने में कामयाब हो गए. हालांकि पुलिस ये दावा कर रही है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details