दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बजरंग दल के गुलशन राजपूत ने सड़क दुर्घटना से घायल घोड़े की बचाई जान - घोड़ा

मुरादनगर निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए घोड़े का समय पर इलाज कराकर उसकी जान बचाई.

Gulshan Rajput of Bajrang Dal saved life of a horse injured in a road accident in Ghaziabad
गाजियाबाद मुरादनगर बजरंग दल गुलशन राजपूत घोड़ा सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 15, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने गुरुवार को अज्ञात वाहन से घायल हुए घोड़े की जान बचाई.

आजकल के दौर में जहां एक आदमी दूसरे आदमी की सहायता करने के लिए तैयार नहीं होता है. ऐसे में मुरादनगर निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए घोड़े का समय पर इलाज कराकर उसकी जान बचाई.

'हर जानवर की सेवा करना हमारा लक्ष्य'
ईटीवी भारत को बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत ने बताया कि इंसान की मदद तो हर कोई करता है और जानवरों की मदद कोई-कोई करता है. आज उनको सूचना मिली थी कि मुरादनगर के उखलारसी मेन रोड पर एक घोड़े को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर उस घोड़े का इलाज करवाया.'हर जानवर की सेवा करना हमारा लक्ष्य'

गुलशन राजपूत ने बताया कि उनके साथ इस नेक काम में विश्व हिंदू परिषद की टीम ने साथ दिया और घायल घोड़े का इलाज कराकर उसके चारे की व्यवस्था भी की गई. क्योंकि हमारा लक्ष्य हर जानवर की सेवा करना है. इस काम में जो भी खर्च होता है, वह खुद उठाते हैं. इसके साथ ही गुलशन ने बताया कि वो 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. उनको आधी रात को भी किसी घायल पशु की सूचना मिलती है. तो वे मदद के लिए चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details