नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर उप-जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने अयोध्या फैसले से पहले मुरादनगर थाने के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर के मुख्य बिंदुओं पर कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए.
मुरादनगर: SDM सौम्या पांडे ने अयोध्या फैसले को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - सर्वोच्च न्यायालय
गाजियाबाद के मुरादनगर में उप-जिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने थाने के अधिकारियों के साथ बैठक कर के सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर शांति व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए.
Guidelines SDM to police officers of muradnagar on ayodhya case supreme court
इन बातों पर रहेगा विशेष ध्यान
जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर उप-जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किए. अधिकारियों को मुख्य बिंदुओं पर कार्य करने की हिदायत दी. जिसमें हथियारों की दुकानों का निरीक्षण, क्षेत्र की स्थिति गौशाला पर निगरानी, खुले में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल. साथ ही सोशल मीडिया पर पूर्ण तरीके से निगरानी रखने के लिए कहा.उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को शांति का संदेश पहुंचाएं और सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय के बारे में भी जागृत कराया जाए.
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:12 PM IST