नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी है जरूरी, जैसे न जाने कितने नारे दिए गए, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं. आलम ये है कि वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रही महिलाएं, बुजुर्ग और युवा अब इस बात से डर रहे हैं कि कहीं भीड़ में कोरोना संक्रमण का शिकार न हो जाएं.
हालांकि वो अलग बात है कि गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर तमाम दावे कर रहा है, लेकिन गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 स्थित संयुक्त अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए लोगों की भीड़ ये साफ बता रही है कि न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing Violation) का ख्याल रखा जा रहा है और न ही लोगों को समय पर वैक्सीन लग रही है. मतलब घंटों इंतजार के बाद लोगों का नंबर आ रहा है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम
अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि सुबह 9:00 बजे से वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक भी वैक्सीन नहीं लग पाई. वैक्सीन लगवाने आई बुजुर्ग महिला निर्मला देवी ने बताया कि वह वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आई हैं. टोकन तक नहीं मिल पा रहा है. डर है कि कहीं भीड़ में कोरोना ना घर ले जाएं. वहीं एक और महिला ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी अव्यवस्था है. कई घंटे इंतजार करने के बाद भी वैक्सीन नहीं लग पाई है जबकि रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन (Registration For Vaccination) लगवाने आए हैं.
ये भी पढ़ें:मालवीय नगर : वैक्सीन लगाने में लेट-लतीफी, लोगों ने काटा बवाल