नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और ऐसा लगने लगा है कि शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही का आलम ये है कि न तो कोरोना जांच करने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता है और न ही जांच करने पहुंचे लोगों को अपने स्वास्थ्य की. तस्वीरें देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि लापरवाही किस कदर बरपा है.
गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल में कोविड19 जांच के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सेंटर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन उन कतारों में दो गज की दूरी का पालन कोई नहीं कर रहा. दूर से ही देखकर कोई समझ सकता है कि लोगों की भीड़ कोरोना जांच तो करवाना चाहती है, लेकिन शायद वह कोरोना संक्रमण के खतरे से अनजान हैं.