दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दीवाली की तैयारियों में जुटे कुम्हार, देखिए कुम्हार वाली गली से ग्राउंड रिपोर्ट

कोरोनाकाल की नवरात्रि खत्म होने के बाद दीवाली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में सुस्त पड़े बाजारों में भी थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार जिनका कारोबार कोरोना की वजह से खत्म हो गया, अब इस दीवाली के इंतजार में हैं. उन्हें उम्मीद है कि दीये बिकेंगे और पहले की तरह उनका कारोबार चल पड़ेगा. गाजियाबाद की कुम्हार वाली गली से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

ground report from kumhar wali gali navyug market ghaziabad
दीवाली की तैयारियों में जुटे कुम्हार

By

Published : Oct 24, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दीवाली के त्योहार में करीब 3 हफ्ते का समय बाकी है. ऐसे में कुम्हारों ने अभी से ही मिट्टी के बर्तन बनाने का काम शुरू कर दिया है. गर्मी के मौसम में घड़े और मिट्टी के बर्तन पर पड़े कोरोना की मार के बाद अब कुम्हारों को उम्मीद है तो आने वाली दीवाली से. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनका कारोबार एक बार फिर पहले की तरह चल पडे़गा.

दीवाली की तैयारियों में जुटे कुम्हार.

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित कुम्हार वाली गली में अभी से ही दीवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. करीब 60 साल से मिट्टी के बर्तन का कारोबार करने वाली श्रीकौर बताती हैं कि अभी दीयों की बिक्री शुरू नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में अच्छी बिक्री होगी.

'कोरोनाकाल में बाजार मंदा'

वहीं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले श्रीचंद प्रजापति ने बताया कि इस साल पहले के मुकाबले बिक्री कम है. बिक्री 50% ही रह गई है. कम बिक्री होने की आशंका के कारण कम बर्तन बनाए हैं. इस बार कोरोनाकाल में बाजार सुस्त नजर आ रहा है.


'कारोबार पर कोरोना का असर'

इनके अलावा 70 साल के खेमचंद बताते हैं कि बीते 60 सालों में बिक्री दिवाली से पहले हमेशा ठीक रही है लेकिन इस साल लग रहा है कि बिक्री लगभग 50% कम होगी. बीते सालों में अच्छी खासी बिक्री होती थी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से इस बार कारोबार पर असर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details