दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्टः ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा लॉकडाउन का असर - मुरादनगर लॉकडाउन समाचार

योगी सरकार के लगभग 35 घंटे के लॉकडाउन का छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर दिखाई दे रहा है. व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है.

ground report during lockdown in muradnagar ghaziabad
लॉकडाउन का असर

By

Published : Apr 18, 2021, 12:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक लगभग 35 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसको लेकर आज जनपद गाजियाबाद के छोटे क्षेत्रों में कैसा है माहौल, वहां पर लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं, इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे पहुंची. देखिए ग्राउंड जीरो से यह रिपोर्ट.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा लॉकडाउन का असर

ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे के मुख्य बाजार पहुंची. जहां पर अक्सर आम दिनों में काफी भीड़ होती थी. आसपास के गांवों से ग्राहक खरीदारी करने के लिए आते थे. इसके साथ ही इन दिनों में रमजानों की भी बाजार में खरीदारी होती थी. वहां पर आज लॉकडाउन के मद्देनजर सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल, चालान भी काटे और मदद भी की

योगी सरकार को दिया धन्यवाद

ईटीवी भारत को जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि वह योगी सरकार के लॉकडाउन के फैसले से काफी खुश हैं. इसके लिए वह योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने के लिए यह काम किया है. इसीलिए जान है तो जहान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details