नई दिल्ली/गाजियाबाद:साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर के पास स्थित वृंदावन फार्म हाउस में एक शादी समारोह में दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की अलग तरह से खातिरदारी की. दरअसल लड़की से शादी के लिए पहुंचा दूल्हा पहले ही कई शादियां कर चुका था, साथ ही शादी के ठीक कुछ समय पहले दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से 10 लाख के दहेज की मांग भी की थी, जिसे लेकर गुस्साए दुल्हन पक्ष के मेहमानों ने दूल्हे राजा की जमकर पिटाई कर दी. पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को पिटते हुए साफ देखा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी मुजम्मिल हुसैन की शादी दिल्ली निवासी युवती से होने वाली थी. इस बीच दूल्हे के परिवार ने कथित रूप से दुल्हन के परिवार से 10 लाख रुपये दहेज की मांग की, लेकिन दुल्हन पक्ष को दूल्हे के पूर्व में भी कई शादियाें के होने का पता चला, जिसपर गुस्साए शादी में पहुंचे मेहमान एक-एक कर दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों पर हाथ साफ करने लगे.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल