दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान बारात लेकर निकला दूल्हा, 6 दोस्तों संग पहुंचा हवालात - गाजियाबाद में दूल्हा गिरफ्तार

गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने एक दूल्हे और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूल्हे के भागे दूसरे साथियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

Groom arrested with six friends during lockdown in Muradnagar at Ghaziabad
गाजियाबाद में दूल्हा छह दोस्तों के साथ गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने एक दूल्हे और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है. ताजुद्दीन नाम का ये दूल्हा मेरठ में बारात लेकर शादी करने जा रहा था. मामले में कुछ आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.

गाजियाबाद में दूल्हा छह दोस्तों के साथ गिरफ्तार

खुफिया तंत्र से मिली सूचना

पुलिस को खुफिया तंत्र से सूचना मिली कि मेरठ में शादी होने वाली है और बारात मुरादनगर से जा रही है. इसके बाद पुलिस ने रोड पर चेकिंग बढ़ाई और दूल्हे को धर दबोचा. साथ ही दूल्हे के साथ छह बाराती भी धरे गए.

दूल्हा दुल्हन लेने जा रहा था लेकिन इस बीच दूल्हा भूल गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. गाड़ी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया था. वहीं दुल्हन के परिवार को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है. जांच की जा रही है और दुल्हन के परिवार से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details