गाजियाबाद: किराना कारोबारी संदिग्ध हालात में लापता, 5 महीने में यह दूसरी घटना - missing under suspicious circumstances in gaziabad
गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन से किराना कारोबारी पराग घोष संदिग्ध हालत में लापता हो गए. जिसके कारण सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिलेके राजनगर एक्सटेंशन से किराना कारोबारी पराग घोष 27 अक्टूबर को संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं. जिसके कारण सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी की तलाश शुरु कर दी है. बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन से ही जून महीने से कारोबारी विक्रम त्यागी भी लापता हैं, जिनका अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. सवाल उठ रहा है कि एक के बाद एक लापता होने वाले दोनों कारोबारी कहां चले गए हैं. वहीं परिवार ने अपहरण की आशंका भी जताई है.