ग़ाज़ियाबाद से कानपुर तक बनेगा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर, 2025 तक होगा तैयार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ग़ाज़ियाबाद से कानपुर तक ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. 380 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर 2025 तक तैयार हो जाएगा. इसके बनने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद, हापुड़ और एक बड़े हिस्से से जुड़े लोगों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ग़ाज़ियाबाद से कानपुर तक ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. 380 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर 2025 तक तैयार हो जाएगा. इसके बनने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद, हापुड़ और एक बड़े हिस्से से जुड़े लोगों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाने की जरूरत नहीं होगी. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए लोगों को एक नया रास्ता मिलेगा.
हापुड़ से कानपुर तक नया इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 2019 में की थी. उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण के उद्घाटन समारोह में इसका एलान किया था. इसके बाद बीते वर्ष दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण के उद्घाटन समारोह में हापुड़-कानपुर कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने की बात भी कही थी.