दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सब्जी के दाम घटने से लोगों को राहत

जनपद गाजियाबाद में बारिश के अब आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है. मंडियों में सब्जियां काफी मात्रा में पहुंच रही हैं. इसकी वजह से सब्जियों के दामों में काफी कमी आई है.

Vegetable Price
सब्जियों के दाम

By

Published : Oct 5, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-NCR सहित जनपद गाजियाबाद में बीते दिनों हुई बारिश (Rain In Ghaziabad) ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी थी. बारिश के कारण सब्जियों के दामों (Prices of Vegetables) में काफी बढ़ोतरी हो गई थी. आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया था. अब बीते कुछ दिनों से जनपद गाजियाबाद में बारिश न होने की वजह से मंडियों में हरी सब्जियां (Green Vegetables in Market) काफी मात्रा में पहुंच रही हैं. इसकी वजह से सब्जियों के दामों में काफी कमी आई है.

सब्जियों के दामों में आई कमी

सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) ने बताया कि मंडियों में काफी मात्रा में सब्जी आ रही है. इसकी वजह से अब सब्जियों के दामों में कमी आई है. बारिश के दौरान सब्जियां बहुत महंगी हो गई थी. सब्जी विक्रेता ने कहा कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और कमी आएगी. क्योंकि खेतों में पानी खत्म होने के बाद गोभी, मटर, मूली, सरसों, पालक जैसी सब्जियां और अधिक आ जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details