नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी की जनता को एक और बड़ी सौगात देने का एलान किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे देने का एलान किया. डासना में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने यूपी को ये सौगात देने का एलान किया है. उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 10 दिनों में इस नए एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.
गाजियाबाद के डासना में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Intelligent Transportation System) कंट्रोल रूम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाया गया है. उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह, मेरठ से भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भारत में जापान के राजदूत सातोषी सुजुकी (Satoshi Suzuki) और परियोजना से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड की हो जाएंगी : नितिन गडकरी इस एक्सप्रेस-वे के बनने से गाजियाबाद से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी, जबकि कानपुर से लखनऊ पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता के लिए बेहद किफायती साबित होने वाला यह एक्सप्रेस-वे दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण में गाजियाबाद से कानपुर तक और दूसरे चरण में कानपुर से लखनऊ तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :गडकरी ने गांधी सेतु के पश्चिमी लेन उद्घाटन किया, लागत ₹ 1742 करोड़
समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की गई थी कि दिल्ली से मेरठ महज 40 से 50 मिनट में पहुंचाजा सकेगा. आज महज 40 से 50 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो रहा है. जब उत्तर प्रदेश में 2017 में भाजपा की सरकार आई तो प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिलना शुरू हुआ. डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो उत्तर प्रदेश का विकास अधूरा रह जाता. समारोह में मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Intelligent Transportation System -ITS) के माध्यम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चल रही यातायात संबंधित जानकारी ITS के कंट्रोल रूम में उपलब्ध हो सकेगी. ITS के माध्यम से दोनों एक्सप्रेस-वे पर यातायात को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी को ग्रीन एक्सप्रेस-वे देने का एलान किया पांच साल में उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड की हो जाएंगी : नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ तक बनेगा. गाजियाबाद के डासना से लखनऊ तक बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे अपने आम में सबसे अलग और पर्यावरण अनुकूल होगा. इसको ग्रीन एक्सप्रेस-वे की कैटेगरी में रखा जाएगा. यानी इसके निर्माण में पर्यावरण का खास खयाल रखा जाएगा. साथ ही इसके समानांतर ग्रीन बेल्ट भी विकसित किया जाएगा. गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिकन और यूरोपियन स्टैंडर्ड की हो जाएंगी.