नई दिल्ली/ गाजियाबाद:शहर में दादा के एक नायाब तरीके से खोया हुआ उनका पोता उन्हें वापस मिल गया. दरअसल, सोमवार को मोहम्मद अली नाम का 6 साल का बच्चा गायब हो गया था. बच्चा ठीक से बोल नहीं पाता है. लिहाजा उसके दादाजी उसका विशेष ख्याल रखते हैं, ऐसे में अचानक बच्चा घर से लापता हो गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. मगर लावारिस हालत में घूमता हुआ बच्चा जैसे ही लोगो को मिला, वैसे ही पुलिस उसके दादाजी तक पहुंच गई.
दरअसल दादा ने अपने पोते को खोजने के लिए बच्चे की टी-शर्ट पर अपना मोबाइल नंबर लिख रखा था. दादा का कहना है कि वह हमेशा उसकी टी-शर्ट पर अपना मोबाइल नंबर लिख कर रखते हैं. और उनकी यही तरकीब काम आई. और बच्चा मिल गया.
दादा की गोद में खेलता मोहम्मद अली आमतौर पर जानकार बताते हैं कि छोटे बच्चों को परिवार से संबंधित एक या दो मोबाइल नंबर जरूर याद करवाने चाहिए. अगर बच्चे ज्यादा ही छोटे हैं, तो उनके पास उनके परिवार तक पहुंचने संबंधित कोई जरूरी दस्तावेज जैसे मोबाइल नंबर आदि जरूर उनकी जेब में रखा रहना चाहिए. बच्चे के दादा जी ने तो बेहद अलग ही तरकीब अपनाई. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि छोटे बच्चों को लेकर जरा सी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए, नहीं तो अनहोनी का खतरा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी 10 साल बाद बिहार से गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें:शादी के लिये बना फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पहुंचा सलाखों के पीछे