नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरना गांव के ग्राम प्रधान नीरज त्यागी ने बताया कि वो अपने पूरे गांव को लगातार सैनिटाइज करवा रहे हैं. इसके साथ ही हमारे गांव में कोई भी लाॅकडाउन का उल्लंघन ना करें. इसके लिए उन्होंने गलियों में माइक लगाए हैं और खुद माइक से लोगों से घरों में रहने की अपील करते हैं.
गांव के प्रधान दे रहे हैं कोरोना से जंग में साथ
कोरोना वायरस को लेकर शहरी क्षेत्रों से सटे गांवों में किस तरीके से तैयारियां की गई हैं. इस पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर गांव के सरना गांव में पहुंची और वहां ग्राम प्रधान नीरज त्यागी से खास बातचीत की.
प्रधान करवा रहे हैं सैनिटाइजेशन
सरना ग्राम प्रधान नीरज त्यागी ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अपने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है. दो बार पूरे गांव में फॉगिंग भी करा दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने गलियों में माइक लगवाए हैं. जिससे कि वो समय-समय पर गांववासियों को जानकारी देते रहते हैं. गांव में रहने वाले मजदूरों की वो अपनी तरफ से भी मदद कर रहे हैं. साथ ही सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं को भी उन तक पहुंचा रहे हैं.