दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

GPA की CM योगी से मांग, कोरोना की वैक्सीन आने तक ना खोले जाएं स्कूल - corona vaccine

गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने के निर्णय को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे.

gpa demands to cm yogi schools should not be opened until corona vaccine arrives
गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

By

Published : Oct 12, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/गजियाबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इसके इलाज के लिए वैक्सीन आने तक स्कूल नहीं खोलने की मांग की गई है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की गई है. बता दें कि 19 अक्टूबर 2020 से जिले के निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. जीपीए के पदाधिकारियों ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते सीएम, उत्तर प्रदेश के समस्त बच्चों के अभिभावक हैं.

कोरोना की वैक्सीन आने तक स्कूल नहीं खोलने की मांग

उसके बाद भी अगर प्रदेश का शिक्षा विभाग, निजी स्कूल संचालक और मुख्यमंत्री बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है, तो हम किस आधार पर अपने बच्चे के जीवन को संकट में डाल सकते है. पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी दशा में प्रदेश के अभिभावक बच्चों को स्कूल नही भेजेगे.

सीएम योगी से की यह मांग..

जीपीए ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बाजार में इलाज के लिए कोरोना का कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते स्कूल खोलेने के निर्णय वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि शिक्षा सत्र 2020-21 को शून्य घोषित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details