नई दिल्ली/गजियाबादः कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इसके इलाज के लिए वैक्सीन आने तक स्कूल नहीं खोलने की मांग की गई है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) द्वारा प्रदेश सरकार से मांग की गई है. बता दें कि 19 अक्टूबर 2020 से जिले के निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. जीपीए के पदाधिकारियों ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते सीएम, उत्तर प्रदेश के समस्त बच्चों के अभिभावक हैं.
उसके बाद भी अगर प्रदेश का शिक्षा विभाग, निजी स्कूल संचालक और मुख्यमंत्री बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है, तो हम किस आधार पर अपने बच्चे के जीवन को संकट में डाल सकते है. पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी दशा में प्रदेश के अभिभावक बच्चों को स्कूल नही भेजेगे.