दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सब्जियों के बढ़ते दाम, मंडी में लगे सरकारी स्टॉल - सब्जियों के सरकारी स्टॉल

सब्जियों के बढ़ते दाम को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद मंडी में सरकारी स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें प्याज के दाम 35 रुपये प्रति किलो है और आलू व टमाटर के दाम 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया.

government stalls of vegetables in Ghaziabad Mandi
गाजियाबाद मंडी में लगे सरकारी स्टॉल

By

Published : Oct 31, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सब्जियों की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में साहिबाबाद सब्जी मंडी में समिति की तरफ से आलू, प्याज टमाटर के सरकारी स्टॉल लगाए गए हैं. इनमें प्याज की कीमत 35 रुपये प्रति किलो है, जबकि आलू और टमाटर 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है.

गाजियाबाद मंडी में लगे सरकारी स्टॉल
कुछ ही घंटों में हुई बंपर बिक्रीबता दें कि कल से शुरू हुई बिक्री का लाभ करीब 1000 लोग उठा चुके हैं. वहीं बीते कल कुछ ही घंटे के भीतर ही करीब 60 क्विंटल टमाटर और प्याज बिक चुके हैं. आज सुबह भी जब स्टॉल लगाया गया, तो थोड़ी ही देर में 90 फीसदी सब्जी बिक गई. इस दौरान सब्जियों की खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि जब तक वे लोग सब्जियां खरीदने पहुंचे तब तक तक अच्छी क्वालिटी की सब्जी खत्म हो चुकी थी.

मंडी सचिव का क्या है कहना

इस विषय में मंडी के सचिव ने बताया कि आज शनिवार होने की वजह से माल जल्दी खत्म हो गया, क्योंकि औपचारिक तौर पर आज मंडी नहीं खुलती है, लेकिन किसी भी तरह की कमी लोगों को नहीं होने दी जाएगी. जब तक रेट पूरी तरह से कंट्रोल नहीं हो जाते हैं, मंडी में इसी तरह से सरकारी रेट पर माल बेचा जाता रहेगा. जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details