नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे की नूरगंज कॉलोनी में बीते 3 सालों से सरकारी नल खराब पड़ा है. जिसकी सुध लेने वाला कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके घरों के नलों में खारा पानी आता है. इसलिए सभी स्थानीय निवासी और रास्ते से आने जाने वाले राहगीर सरकारी नल के पानी का पीने के लिए इस्तेमाल करते थे. लेकिन नल लगने के 6 महीने बाद ही खराब हो गया था.
3 सालों से खराब पड़ा है सरकारी नल इसके बाद से नल को खराब हुए 3 साल हो चुके हैं. जिसकी वजह से अब रोजेदारों को भी पानी की किल्लत होने लगी है. नल को ठीक कराने के लिए काफी बार सभासद से शिकायत करने के बाद उनको बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है.
ईटीवी भारत को नूरगंज कॉलोनी निवासी सलीम खान ने बताया कि उनके यहां बीते 3 सालों से सरकारी नल खराब पड़ी हुई है. यह नल लगने के बाद सिर्फ 6 महीने ही सही चल पाई है. लेकिन उसके बाद से यह खराब पड़ी है. इस नल की वजह से स्थानीय निवासियों को तो काफी फायदा होता ही था.
इसके साथ ही रास्ते से गुजर कर जाने वाले राहगीर भी पानी पीने के लिए इस नल का इस्तेमाल करते थे. लेकिन सालों से सरकारी नल के खराब होने की वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कभी किसी कारणवश आसपास के घरों में लाइट नहीं आती है. तो वह इस नल का इस्तेमाल कर लेते थे.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: शराब का ठेका खुलने से स्थानीय लोगों में रोष, बंद करवाने की मांग पर अड़े
लेकिन अब रमजान के दिनों में घरों में पानी की किल्लत होने की वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस नल को ठीक कराने के लिए वह स्थानीय सभासद से भी काफी बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनको बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है. लेकिन यह सरकारी नल ठीक नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: गांव की बदहाली देख पंचायत चुनाव में उतरा शिक्षक
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी शाहिद ने बताया कि उनके घरों में और आसपास के घरों के नलों में खारा पानी आता है। इसीलिए उनके यहां लगी सरकारी नल में मीठा पानी आता था. जिसका सभी इस्तेमाल करते थे. लेकिन 3 सालों से नल के खराब हो जाने से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रास्ते से आने जाने वाले राजगीर पीते थे पानी
नल के खराब होने के बाद उन्होंने शिकायत की थी. तो कर्मचारी इस नल को ठीक करने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि यह नल अब ठीक नहीं हो सकती है. यहां पर दूसरी नल लगाई जाएगी. लेकिन अभी तक उनके यहां नल लगाने के लिए कोई भी नहीं आया है. जब इसकी शिकायत करने के लिए सभासद के पास जाते हैं. तो सभासद उनको इस समस्या से निजात दिलाने का बार-बार आश्वासन दे देते हैं.
विकास कार्यों में हो रही है देरी
ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले को लेकर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 से सभासद कमल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस नल को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ है. लेकिन मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद नगर पालिका परिषद में कोई भी अधिकारी नहीं है. इसीलिए काम होने में देरी हो रही है. लेकिन वह जल्द ही इस नल को ठीक करा देंगे.