दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप - कॉन्ट्रैक्टर पवन की हत्या

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से भी गौरव चंदेल हत्याकांड से मिलता जुलता मामला सामने आया है. 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर का शव हापुड़ से बरामद किया गया, पुलिस ने लावारिस समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. अब परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Government contractor killed in Ghaziabad
सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या

By

Published : Jan 14, 2020, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की लाश हापुड़ से बरामद की गई है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वो 4 जनवरी को ये बताकर निकले थे कि शाम 3 बजे तक वापस घर लौट जाएंगे लेकिन नहीं लौटे.

सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या


पुलिस ने किया था टालमटोल
कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों का आरोप है कि जब वो घर नहीं लौटे तबउनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बंद आया उसके बाद परिजन कविनगर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने टालमटोल किया. बता दें कि पवन शर्मा का शव पास के जिले हापुड़ में मिला और उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का मानना है अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो शायद पवन शर्मा जिंदा बच जाते. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएसपी आवास का घेराव दिया. परिजनों का अखबार से इसकी जानकारी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details