नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं. दबंगों ने बीच रोड पर शराब ठेके के संचालक को जमकर पीटा. मामले से जुड़ा हुआ एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच रोड पर ठेके के संचालक की जमकर पिटाई की जा रही है. वीडियो से साफ है कि ठेका संचालक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कई लड़के यहां पर मौजूद हैं, जो लाठी-डंडे लेकर ठेका संचालक को घेर रहे हैं. ठेका संचालक के अपहरण की भी कोशिश की गयी.
दबंग चाहते थे मुफ्त में शराब
ठेका संचालक का कहना है कि ये दबंग मुफ्त में शराब मांगते हैं, लेकिन जब शराब देने से मना किया गया तो मारपीट पर आमादा हो गए. आरोप यह भी है कि ये दबंग इलाके में अवैध शराब बेचने की भी कोशिश करते हैं. इससे पहले भी आरोपियों ने मारपीट की कोशिश की थी. मामले से जुड़ा हुआ ये लाइव वीडियो लगातार वायरल भी हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों ने ठेका संचालक को यहां से कहीं और ले जाने की भी कोशिश की.
दबंगों ने ठेका संचालक पीटा. लोगों की मदद से बचा अपहरण
पहले तो कुछ लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन बाद में लोगों की मदद से ही दबंग मौके से भाग निकले, नहीं तो हो सकता था कि वे दबंग, ठेका संचालक का अपहरण भी कर लेते, क्योंकि आरोपी पूरी कोशिश कर रहे थे कि वो ठेका संचालक को कहीं और ले जाएं, जहां पर ज्यादा मारपीट भी हो सकती थी.