नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बनने वाले गोल्डन बाबा इस साल फिर से कावड़ियों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं. श्री पंचदशानाम जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन पुरी बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ 16 किलो से ज्यादा सोने के गहने पहनकर गाजियाबाद पहुंचे.
16 किलो सोना पहनकर कांवड़ यात्रा पर निकले 'गोल्डन बाबा' कमाल की रईसी!
बता दें कि गोल्डन बाबा के काफिले में फॉर्च्यूनर से लेकर टैंपो तक साथ चल रहे हैं. इस बार ये उनकी 26वीं विशाल कावड़ यात्रा है. बीमारी के चलते उन्होंने इस बार सिर्फ 16 किलो सोना पहना हुआ है. जो पिछले बार से 5 किलो कम है.
उनकी सिक्योरिटी में उनके साथ अपने 85 पुरुष भक्त लगे हैं, जो कि उनकी लगातार सेवा करते आ रहे हैं. गोल्डन बाबा ने बताया कि काफी समय से वो बीमार चल रहे हैं. जिससे उनका शरीर में काफी कमजोरी है.
शिव भक्त हैं गोल्डन बाबा
गोल्डन बाबा भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और वह हर साल अपने लोगों के साथ हरिद्वार से जल लेकर आते हैं. उनका बहुत बड़ा काफिला रहता है, जिसमें पुरुष सेवादार उनकी सेवा लगातार करते रहते हैं.
उनका काफिला 29 तारीख को दिल्ली पहुंचेगा. जहां वो 30 तारीख को दिल्ली के अशोक गली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जल चढ़ायेंगे. बाबा ने बताया कि जब तक भगवान शिव की मर्जी रहेगी और उनकी सांसे चलती रहेगी वो कावड़ लाते रहेंगे.