नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिल्ली में हुई हिंसा में पाकिस्तान का हाथ बताया है. एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने लोनी पहुंचे मलिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को खतरा नहीं है.
दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ: गवर्नर सत्यपाल मलिक - गवर्नर सत्यपाल मलिक
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि दिल्ली हिंसा में पाकिस्तान का हाथ है. बता दें कि मलिक गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
गवर्नर सत्यपाल मलिक
'CAA को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है'
सत्यपाल मलिक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है और अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. ताकि देश में अमन-चैन बना रहे. इसके लिए हर भारतीय को अपना फर्ज निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इरादे नापाक हैं और भारत में पाकिस्तान के इशारे पर दंगे हो रहे हैं. पुलिस अपना काम कर रही है और पाकिस्तान के इरादों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.