दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बारिश से फसलों को हुए नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दे सरकार: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से फसल के नुकसान की 100 फीसदी भरपाई की मांग की है. बारिश और बाढ़ चलते पांच से छह राज्यों में धान, दलहन और तिलहन की फसल बर्बाद हो गयी है. सरकार से मांग है कि नुकसान की आंकड़ा जुटा कर भरपाई की जाए.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Oct 19, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है पिछले दो दिनों में भारी बारिश व नेपाल से आये पानी से नदियों में भारी उफान है. 50 से अधिक लोग आकाशीय बिजली व बाढ़ से जान गंवा चुके हैं.

धान, दलहन की फसल बर्बाद हो चुकी है. सरकार तुरंत लोगों तक सहायता पहुंचाये व फसलों का शत प्रतिशत मुआवजा दे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बाजवा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में भारी बरसात से धान की फसल बर्बाद हो चुकी है.

किसान नेता राकेश टिकैत

ये खबर भी पढ़ेंःभारत में भुखमरी का 'खतरनाक' स्तर, GHI 2021 दर्शा रहा जमीनी हकीकत : ऑक्सफैम इंडिया

मंडियों में भी व्यापारियों के धान तबाह हो चुके हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि नुकसान का आंकड़ा जुटा कर इसकी भरपाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details