नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके से एक लड़की के जहर खाने की तस्वीर सामने आई है, लड़की ने जहर की गोली खाते हुए अपना वीडियो भी बना लिया, जो जमकर वायरल हो रहा है. लड़की के परिवार का आरोप है कि होली से पहले कुछ लोग लड़की के घर में घुस आए थे और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए थे. इसके बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल जारी है. मामला आपसी झगड़े का था.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में दुष्कर्म करने वाली लड़की व परिवार के बाकी सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे बच्ची को काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि इसके बाद लड़की ने आत्महत्या करने का फैसला किया और उसने जहर खा लिया. युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
युवती के मामा ने जहर खिलाकर बनाया वीडियो!, जाने सनसनीखेज मामला - गाजियाबाद युवती ने खाया जहर
साहिबाबाद इलाके से एक लड़की के जहर खाने की तस्वीर सामने आई है, लड़की ने जहर की गोली खाते हुए अपना वीडियो भी बनाया, जो जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस के मुताबिक जब लड़की ने जहर की गोली पानी के साथ ली तो उस समय का वीडियो भी उसके मामा ने बनाया था. मतलब साफ है कि परिवार वालों ने भी युवती को इस तरह का कदम उठाने से नहीं रोका. अगर कानूनी तौर पर देखें तो इस तरह से आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का वीडियो बनाने वाले पर भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता है. लेकिन मामले से जुड़ी पूरी सच्चाई क्या है यह जांच के बाद साफ हो पाएगा.
युवती की शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, लेकिन जिस तरह से युवती द्वारा जहर खाने का वीडियो वायरल हुआ है. उससे निश्चित तौर पर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. युवती अभी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है. हालांकि शुरू से ही पुलिस ने मामला आपसी झगड़े का बताया है. देखना यह होगा इस मामले में क्या कुछ पुख्ता तौर पर निकल कर सामने आता है.