नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में आज सुबह युवती का शव नहर के किनारे से बरामद हुआ है. युवती के शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी कोशिश की जा रही है.
गाजियाबाद: नहर किनारे मिला युवती का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका - लोनी बॉर्डर
गाजियाबाद में इन दिनों युवतियों और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हो गई है. जिससे कई तरह के सवाल सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला तब सामने आया जब एक युवती का शव नहर के किनारे मिला. जिसको लेकर कई तरह की आशंकी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांत कर रही है.
गाजियाबाद में नहर किनारे मिला युवती का शव
सभी थानों को भेजी गई तस्वीर
बता दें कि युवती के शव की तस्वीर सभी थानों को भेजी गई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण साफ हो पाएगा. अन्य थानों से आने वाली गुमशुदगी की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. जिससे युवती की पहचान त्वरित तौर पर की जा सके.