दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद को पहले नंबर पर लाने की कवायद शुरू, डीएम ने की बैठक - Ghzaiabad Swachh Bharat Mission

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और ग्रामीण कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद को प्रथम पायदान पर लाने की कवायद शुरू की गई है. जिसके लिए डीएम अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हुई.

गाजियाबाद डीएम ETV BHARAT

By

Published : Oct 6, 2019, 11:56 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाजियाबाद की रैंकिंग पिछले साल की तरह इस साल भी पहले स्थान पर लाने की कवायद डीएम अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इसी उद्देश्य को पूरा करने की मंशा से डीएम की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में बैठक की गई.

गाजियाबाद को पहले नंबर पर लाने की कवायद शुरू

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और ग्रामीण कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद को प्रथम पायदान पर लाने की कवायद शुरू की गई है. जिसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हुई.

जिले की जीवनदायिनी हिंडन नदी पहले की भांति स्वच्छ और निर्मल बनाने के डीएम के प्लान पर बैठक में मुहर लगा दी गई. जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की ओर से इस कार्य को प्रमुखता के साथ करने की सहमति दी गयी.

'संयुक्त रूप से विशेष प्रयास किए जाएं'
डीएम अजय शंकर पांडेय ने समस्त विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और ग्रामीण सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. ये कार्यक्रम जन स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा हुआ होने के कारण सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है. उनकी जिम्मेदारी है कि स्वच्छता कार्यक्रम को धरातल स्थल पर पहुंचाने के लिए संयुक्त रूप से विशेष प्रयास किए जाएं.

पिछले साल टॉप टेन में था गाजियाबाद
उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पिछले साल भी गाजियाबाद में अच्छा कार्य हुआ. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश की रैंकिंग में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था और पूरे भारत में टॉप टेन में जनपद की छवि बनी थी, ये सभी जनपदवासियों के लिए गौरव का विषय है.

'इस साल भी टॉप में रहने के लिए करें प्रयास'
इस साल भी समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और जन सामान्य को मिलकर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे संयुक्त प्रयास करने होंगे कि इस साल की रैंकिंग में भी जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें और पूरे भारत की रैंकिंग में भी टॉप टेन में बना रहे.

'स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें'
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित जो कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. उन्हें पूर्ण मानकों के अनुसार धरातल पर उतारा जाए.

इस कार्य की रैंकिंग के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे का जो कार्य किया जा रहा है. उसी के आधार पर नगर निगम, नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारीगण कार्रवाई सुनिश्चित करें.

हिंडन नदी को स्वच्छ-निर्मल बनाने के प्लान पर मुहर
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद की जीवनदायिनी हिंडन नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. हिंडन इस जनपद की जीवनदायिनी नदी है. इसलिए इसे स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जिला अधिकारी की ओर से पिछले साल स्थल निरीक्षण किया गया था.

जहां पर उन्होंने हिंडन नदी में जलकुंभी और घाटों पर गंदगी का साम्राज्य पाए जाने पर व्यथित होकर संबंधित अधिकारियों को हिंडन को निर्मल बनाने के निर्देश दिए थे. जिलाधिकारी का हिंडन नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के प्लान पर इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी की ओर से अपनी मुहर लगाई गई.

'अभी और ज्यादा कार्य करने की जरूरत'
बैठक में नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कहा कि जिले में स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास अधिकारियों और जनता की तरफ से किए जा रहे हैं. परंतु अभी और ज्यादा कार्य करने की जरूरत है. जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम संचालित किए जाएं, ताकि पूरा जनपद साफ और सुंदर बन सके.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी बीके त्रिपाठी, जिला अर्थ और संख्या अधिकारी वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिकाओं के अधिशासी, अधिकारी गण तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details