नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन कोई कैद नहीं बल्कि यह हमेशा की आजादी है. इसी बात को समझाने के लिए गाजियाबाद के घुमक्कड़ बैंड ने एक शानदार गाना तैयार किया है. उम्मीदों भरा यह गाना काफी प्रेरणा दायक है.
गाकर समझाया लॉकडाउन का महत्व अरुण ने गाया यह गाना
घुमक्कड़ बैंड चलाने वाले अरुण ने इस गाने को गाया है. गाने के बोल में कहा गया है कि यह दीपक उम्मीद का है जिससे अंधेरा हमेशा के लिए दूर हो जाएगा.
वहीं गाने से यह प्रेरणा मिलती है कि इस लॉकडाउन में घर में बैठना कोई कैद नहीं है बल्कि यह हमेशा की आजादी है. इसके लिए सब को एकजुट रहना है. बता दें कि गाजियाबाद में कुछ दोस्तों ने मिलकर कुछ समय पहले ही घुमक्कड़ बैंड की शुरुआत की है.
अभी का प्रयास भविष्य का उजाला
सभी लोग इस बात की जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं जिसमें इस बात की प्रेरणा देने की कोशिश की जा रही है कि यह प्रयास बहुत बड़ा है. कुछ समय का यह प्रयास सभी लोगों के लिए भविष्य का उजाला लेकर आएगा.