दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट, घी कंपनी के मैनेजर से रुपयों से भरा बैग लूटा - गाजियाबाद में घी कंपनी के मैनेजर से लूट की वारदात

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बदमाशों ने घी कंपनी के मैनेजर से रुपयों से भरा हुआ बैग लूट लिया.

गाजियाबाद में दिन दहाड़े लूट
गाजियाबाद में दिन दहाड़े लूट

By

Published : Mar 1, 2021, 5:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कवि नगर थाना क्षेत्र के पॉश राजनगर इलाके में बदमाशों ने घी कंपनी के सेल्स मैनेजर से रुपयों से भरा हुआ बैग लूट लिया. सेल्समैन नितिन रुपए के बैग लेकर बैंक में पहुंचे थे. यहीं पर कंपनी की महिला अधिकारी द्वारा बैग में रखे हुए रुपए बैंक में जमा कराए जाने थे. लेकिन बैंक के बाहर स्कूटी सवार बदमाशों ने हथियार के दम पर वारदात को अंजाम दिया.

गाजियाबाद में बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट
काफी व्यस्त रहता है क्षेत्र

वारदात वाली जगह पर लोग काफी व्यस्त रहते हैं. यहां से बदमाश आसानी से नहीं भाग सकते हैं. बावजूद इसके राजनगर इलाके में एसएसपी औ डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बदमाश फरार कैसे हो गए. बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: आज से खुले प्राथमिक विद्यालय, प्राइवेट स्कूल में न के बराबर पहुंचे बच्चे

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: स्ट्रीट लाइट लगाने में घोटाला, कंपनी ब्लैक लिस्ट


लगातार हो रही हैं वारदातें

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर ये दूसरी वारदात है. राजनगर इलाके में कल व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट की थी. दोनों ही वारदात के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details