नई दिल्ली/गाजियाबादः कृषि कानून वापस लिये जाने की घाेषणा के बाद यह सवाल उठने लगा कि किसान आंदाेलन कब तक खत्म हाे जाएगा. मतलब कि कब तक किसान धरना समाप्त कर देंगे. इस बारे में कई तरह की खबरें आ रही थी, लेकिन अब राकेश टिकैत ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी.
राकेश टिकैत ने बताया कि हमें नहीं पता कि सरकार बात कर रही है या नहीं कर रही है. सरकार जब हमसे बात करेगी तब हम बातचीत को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा हमने सरकार को पत्र लिख दिया है। यह पत्र भारत सरकार के नाम लिखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं आया है. सरकार को बात मान लेनी चाहिए.
राकेश टिकैत ने कहा, 26 जनवरी से पहले सॉल्व हो जाएगा मामलाः
26 जनवरी से पहले यह पूरा मामला सॉल्व होता हुआ दिखाई दे रहा है. हमें लगता है कि सरकार 26 जनवरी से पहले बात कर लेगी और सब कुछ निपट जाएगा. सरकार कभी नहीं चाहेगी कि किसान दिल्ली कूच करे.
आपको बता दें पहली बार राकेश टिकैत ने खुलकर किसी तारीख का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने इशारों में ही सही लेकिन साफ कर दिया है कि 26 जनवरी से पहले आंदोलन खत्म हो सकता है. देखना यह होगा कि सरकार कब तक बातचीत करती है. गुरुवार काे राकेश टिकैत हैदराबाद जाएंगे जहां पर उनकी एक मीटिंग है. 29 से पहले महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में भी को शिरकत करने जाएंगे.