नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 10 महीने पूरे होने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान नेताओं ने 27 सिंतबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित किए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई.
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि यूपी व उत्तराखंड में भारत बंद का प्रभावी असर हो. इसके लिए जिला स्तर पर किसान संगठनों व सहयोगी संगठनों, व्यापारी संगठनों, ट्रांसपोर्ट संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्र संगठनों आदि के साथ सामंजस्य बिठाकर भारत बंद की कॉल को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. भारत बंद शांतिपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें-अंग्रेजी हुकूमत का नया वर्जन है मौजूदा सरकार: किसान नेता जगतार बाजवा
बाजवा ने बताया कि भारत बंद के दौरान आंदोलन को बदनाम करने के उद्देश्य से साजिश और हिंसा करने की फिराक में, जो लोग होंगे, उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. सभी संगठनों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जाएगी.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत से पहले बोले राकेश टिकैत, अब सत्ता परिवर्तन की लड़ाई
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद की तैयारी जोरों पर है. देशभर में तैयारी के लिये बैठकें हो रही है. बिहार में किसान संगठन 11 सितंबर को पटना में एक सम्मेलन आयोजित करेंगे. मध्यप्रदेश में, सभी जिलों में तैयारी की बैठकें 10 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद बंद के लिए समर्थन जुटाने के लिए किसान संगठन अभियान चलाएंगे. उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के मिशन उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के लिए 9 सितंबर को लखनऊ में बैठक होगी.