नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में कई इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली इकाइयां हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते Engineering Goods से जुड़े उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. Russia-Ukrain के हालात खराब होने के बाद कच्चे माल (Raw Material) के दामों के उछाल आई है, जिसका सीधा असर प्रोडक्शन पर पड़ रहा है. यूक्रेन दुनिया का सातवा सबसे बड़ा लौह अयस्क (Iron Ore) का उत्पादक देश है.
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत गाज़ियाबाद में फैब्रिकेशन और इंजीनियरिंग गुड्स से संबंधित उत्पाद तैयार होते हैं. तक़रीबन 15 हजार औद्योगिक इकाइयां फैब्रिकेशन और इंजीनियरिंग गुड्स से संबंधित उत्पाद तैयार करते हैं. रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते कच्चे माल के दामों तक़रीबन 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा है. औद्योगिक इकाइयों द्वारा जो सरकारी टेंडर (हाईवे, मेट्रो आदि) लिए गए थे अब उनको पूरा करने में अधिक लागत आ रही है. जिसका बोझ औद्योगिक इकाइयों के ऊपर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंःयूक्रेन-रूस युद्ध : भारतीयों को तुरंत खारकीव छोड़ने की सलाह
कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उपाध्यक्ष और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के मालिक नंदलाल शर्मा ने बताया रूस और यूक्रेन के युद्ध के हालात के चलते कच्चे माल की कीमत में इज़ाफ़ा हुआ है. जिससे कि जो टेंडर और आर्डर पुराने रेट पर ले रखे थे अब उनको पूरा करने में कठिनाई हो रही है. मौजूदा हालातों के चलते कच्चे माल की कीमत में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है ऐसे में नए आर्डर और टेंडर नही ले रहे हैं. जिसके चलते प्रोडक्शन कम करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंःजानें कैसे पूरे होंगे यूक्रेन से लौट रहे भारतीय छात्रों के अधूरे पाठ्यक्रम? मंत्री ने क्या दिया भरोसा