नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग एक युवक की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. इन युवकों ने ही पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में, एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को पहले घर में ले जाकर बिस्तर पर लिटा दिया जाता है. वहां पर लात-घूसे और डंडे से जमकर पिटाई की जाती है. पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि युवक की आंख और चेहरे से खून निकलने लगा. ये पूरा मामला उधार के रुपयों और लड़की से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहा बुजुर्ग, बदमाशों ने दाढ़ी काटी, लोग बोले- मिले सख्त सजा
इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. इसके अलावा पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. वह काफी ज्यादा डरा हुआ है. उसकी हालत काफी गंभीर हो गई है. एक आंख में गंभीर चोट लगने से पीड़ित की आंख खराब होने का खतरा पैदा हो गया है. माना जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद ही पीड़ित का उपचार हो पाएगा. पीड़ित के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.