नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजसेवी और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के प्रबंध निदेशक डॉक्टर पी एन अरोड़ा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है. अस्पताल ने जानकारी दी है कि डॉ पीएन अरोड़ा जल्द ठीक होकर वह अस्पताल के कर्मियों के बीच दोबारा पहुंचेंगे.
डॉ. पीएन अरोड़ा ने कोरोना वार्ड से संदेश देते हुए बताया कि मैं कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हो गया हूं, लेकिन मेरे अनुभव के अनुसार, इस समय चल रहे कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है और यह डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है. इसमें सजग रहने की मुख्य आवश्यकता है क्योंकि यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में बहुत तेजी से फैलता है.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर अरोड़ा यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती हैं और उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर आर के मणि, डॉ. केके पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना और डॉ अंकित सिन्हा कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है.