नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा चड्ढा को बर्खास्त किया गया है. उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है. हाल ही में पूजा चड्ढा को कविनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार किया था.
गाजियाबाद: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा चड्ढा हुई बर्खास्त - पूजा चड्ढा
पूजा चड्ढा गाजियाबाद के कविनगर इलाके की रहने वाली हैं और उनका रिश्ते बड़े कांग्रेसी नेताओं से हैं. अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर प्रियंका गांधी के साथ खींची गई फोटो को अमूमन लगा कर रखती थी.
जनवरी में हुई थी गिरफ्तारी
गाजियाबाद की महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष पूजा चड्ढा को कविनगर पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था. पूजा चड्ढा पर 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का आरोप था. उन्होंने साल 2017 में अपने पार्टनर के साथ मिलकर लोगों को रुपया दुगने करने का लालच दिया था.
बता दें कि पूजा चड्ढा गाजियाबाद के कविनगर इलाके की रहने वाली हैं और उनका रिश्ते बड़े कांग्रेसी नेताओं से हैं. अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर प्रियंका गांधी के साथ खींची गई फोटो को अमूमन लगा कर रखती थी.