दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad Waterlogging: जब हेलमेट पहन सड़क पर पैदल चलने लगी महिला - बारिश जलभराव

गाजियाबाद के लोनी (ghaziabad loni) में दिल्ली-सहारनपुर रोड (Delhi Saharanpur Road) पर सोमवार रात हुई बारिश (heavy rain ) के बाद भयंकर जलभराव (waterlogging) हो गया. सुबह होते-होते यह जलभराव कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

waterlogging
सड़कें दलदल में तब्दील

By

Published : Jun 1, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिस इलाके के सांसद खुद सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हैं, वहां की सड़कें दलदल में तब्दील (Roads transformed into marshes) हैं. इलाके में बीती रात हुई बारिश (heavy rain ) के बाद हालात इतने बेकाबू हो गए कि जलभराव (waterlogging) से बने दलदल में वाहन तो क्या, पैदल लोग भी फंस गए.

बारिश से जलभराव.
दलदल पार करने के लिए महिला ने पहना हेलमेट

गाजियाबाद के लोनी (ghaziabad loni) में दिल्ली-सहारनपुर रोड (Delhi Saharanpur Road) पर सोमवार रात हुई बारिश के बाद भयंकर जलभराव (waterlogging) हो गया. सुबह होते-होते यह जलभराव कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में, हर बार यही हाल हो जाता है. मंगलवार भी कीचड़ में कई वाहन फंस गए, तो दोपहिया वाहन पर जा रहे लोगों को पैदल ही होकर निकलना पड़ा. इस दलदल को पार करते समय एक महिला, तो इतनी डर गई कि उन्हें हेलमेट पहनकर इस दलदल को पार करते हुए देखा गया.

दिल्ली सहारनपुर रोड

थोड़ी सी बारिश में बह गई सड़क

लोगों का कहना है कि पिछली बार दावा किया गया था कि जल्द दिल्ली-सहारनपुर रोड पर, जो गड्ढे हैं, उन्हें भर दिया जाएगा. इसके लिए निर्माण कार्य भी चल रहा है और मटेरियल भी आ चुका है. करीब एक साल बीत जाने के बाद भी हालात ज्यादा नहीं सुधर पाए हैं. ऐसे में, जो सपनों की सड़क लोगों को दिखाई गई थी, वह पहली मूसलाधार बारिश में ही बह गई.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : थाने में लगा राशन वितरण कैंप, साध्वी कंचन गिरि ने बांटा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details