दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

2019 में विश्व का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद- रिपोर्ट

बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन फिर भी गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार को भी गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

Ghaziabad remained the most polluted city in 2019
2019 में सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

By

Published : Feb 27, 2020, 9:17 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एयर विसुअल संस्था ने साल 2019 के लिए विश्व में 40 से ज्यादा शहरों के पीएम 2.5 का डाटा लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि गाजियाबाद 2019 में विश्व के सबसे प्रदूषित शहर रहा है. दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 21 भारत के हैं.

2019 में सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में गाजियाबाद विश्व का सबसे प्रदूषित शहर रहा. दिवाली के बाद से गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'खराब', 'अत्यंत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर

संस्था ने साल 2019 के लिए विश्व में 40 से ज्यादा शहरों के पीएम 2.5 का डाटा लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि 2018-19 में गाजियाबाद विश्व का सबसे प्रदूषित शहर रहा है. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 21 भारत में है.

भारतीय शहरों की सूची

21 प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बावड़ी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, भिवाड़ी, पलवल, पटना, मुजफ्फरपुर, हिसार, जोधपुर और मुरादाबाद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details