दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पति-पत्नी के झगड़े में नहर में गिरी 10 महीने की बच्ची, पिता पर फेंकने का आरोप - गाजियाबाद पिता ने बच्ची को नहर में फेंका

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में पति और पत्नी के झगड़े में 10 महीने की बच्ची को पिता ने नहर में फेंक दिया.

बच्ची को नहर में फेंका
बच्ची को नहर में फेंका

By

Published : Sep 28, 2021, 10:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पति और पत्नी के झगड़े में 10 महीने की बच्ची को पिता ने नहर में फेंक दिया. मामला बेहद संगीन है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन नहर में बच्ची नहीं मिली, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है. थोड़ी देर में एनडीआरएफ ऑपरेशन शुरू करेगी.



मामला गाजियाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. जहां पर हिंडन नदी की नहर के पास पति और पत्नी झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ 10 महीने की बच्ची भी थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोप है कि पति ने बच्ची को नहर में फेक दिया. इसके बाद शोर मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली. देखना यह होगा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची को तलाश पाती है या नहीं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-आज पहुंचेगा शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे ग्रामीण

माता-पिता के बीच में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ यह बात साफ नहीं है, लेकिन सवाल यही है कि इस पूरे मामले में 10 महीने की बच्ची का क्या कसूर था, जो उसे इतनी भयानक सजा दी गई. सजा देने वाला भी कोई गैर नहीं था, बल्कि उसका ही पिता था. इस मामले को जिसने भी सुना है वह हैरान है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details