नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में परिवहन विभाग द्वारा 167 स्कूली बसों को नोटिस जारी किया गया है. इन बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण इनके खिलाफ नोटिस जारी की गई है.
इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कई स्कूली बस बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के सड़कों पर दौड़ रही है. जिस कारण स्कूली बच्चों की जान पर भी खतरा बना हुआ था. इसी संबंध में जांच के उपरांत 167 स्कूली बसों को फिटनेस प्रमाणपत्र ना होने के कारण नोटिस जारी किया गया है.
20 अगस्त तक मिला समय
परिवाहन विभाग ने स्कूलों को फिटनेस प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया है. अगर 20 अगस्त तक इनके द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं जमा कराया जाता है तो उनका पंजीयन 3 महीने के लिए निरस्त किया जाएगा.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूली बसों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निगरानी के लिए परिवहन विभाग खास रणनीति तैयार कर रहा है. इसके अंतर्गत परिवहन विभाग की फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा स्कूली बसों की जांच की जाएगी और कमियां पाए जाने पर उनका निबंधन भी निरस्त किया जाएगा.