नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की सुबह आग के तांडव के साथ हुई और इलाके की बिजली चली गई. रविवार की सुबह लोनी इलाके में बिजली विभाग के बिजली सप्लाई के सब-स्टेशन में आग लग गई.
लोनी में बलराम नगर बिजली विभाग सब-स्टेशन का यह पूरा मामला है. जहां से इलाके और आसपास की बिजली सप्लाई होती है. लोगों ने सुबह के वक्त सब-स्टेशन में से धुआं उठते देखा. इसके बाद धुआं काफी ज्यादा नजर आ रहा था. ऐसा लगा मानों पूरा बिजली सब-स्टेशन ना जल जाए. तत्काल दमकल विभाग को बुलाया गया.
सब-स्टेशन में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी धुआं उठने और बिजली कटने से लोग परेशान
दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस बीच इलाके की बिजली को काटा गया. लोगों में भी काफी अफरातफरी मच गई. मौके पर धुआं काफी ज्यादा होने से लोगों को परेशानी भी हुई. सब-स्टेशन के आसपास के घरों को भी खाली कराना पड़ा.
समय पर बुझाई गई आग, टला बड़ा हादसा
हालांकि राहत की बात यह है कि दमकल विभाग ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. नहीं तो यहां भयानक हादसा हो सकता था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार पास में रखा हुआ ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया है. बाकी के ट्रांसफार्मर में अगर आग फैल जाती तो स्थिति काफी खराब हो सकती थी.