नई दिल्ली/गाजियाबाद:खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि नए साल पर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसलिए जिला गाजियाबाद को भी सुरक्षा के किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराबियों पर भी मुख्य रूप से नजर रखी जा रही है. मॉल वालों को बता दिया गया है कि कोई भी कार्यक्रम 12 बजे के बाद नहीं होगा.
वहीं शराब के ठेकों को 10:00 बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने के लिए अतिरिक्त संख्या में ट्रेफिक पुलिस तैनात कर दी गई है.