दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पुलिस हुई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बल तैनात - ghaziabad heavy police force terrorist act

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया है. दिल्ली यूपी की सभी सीमाओं के अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस चेकिंग कर रही है. भले ही मॉल्स कोरोना की वजह से खाली पड़े हैं. लेकिन मॉल और सिनेमा हॉल के भीतर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

Ghaziabad transformed into a security fort after input from intelligence agencies
चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल लगा

By

Published : Dec 31, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि नए साल पर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसलिए जिला गाजियाबाद को भी सुरक्षा के किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराबियों पर भी मुख्य रूप से नजर रखी जा रही है. मॉल वालों को बता दिया गया है कि कोई भी कार्यक्रम 12 बजे के बाद नहीं होगा.

चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल लगा

वहीं शराब के ठेकों को 10:00 बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने के लिए अतिरिक्त संख्या में ट्रेफिक पुलिस तैनात कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: नए साल पर फूल मार्केट में सन्नाटा, हर साल रहती थी रौनक

कोरोना और नया साल, दोहरी चुनौती

पुलिस के लिए नए साल का ये मौका इस बार दोहरी चुनौती लेकर आया है. क्योंकि एक तरफ कानून व्यवस्था को देखना है तो वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details