दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: व्यापारियों को दुकानें खुलने का इंतजार, आदेश नहीं आने से निराश - तुराब नगर मार्केट व्यापारी दुकानें

लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत में जिस तरह से कहा गया था कि अब दुकानें खुल जाएंगी. इससे व्यापारियों में काफी उम्मीद है जागी थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार से भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे दुकानें खोलने के संकेत मिले, लेकिन फिलहाल जिला स्तर पर कोई आदेश नहीं आने से व्यापारी निराश हैं.

Ghaziabad traders waiting for shops to open, orders not received from district administration
गाजियाबाद : व्यापारियों को दुकानें खुलने का इंतजार, आदेश नहीं आने से निराश

By

Published : May 19, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :लॉकडाउन के चौथे चरण में गाजियाबाद के व्यापारियों में काफी ज्यादा असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. एक तरफ कहा जा रहा है कि LOCKDOWN 4.0 में दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन गाजियाबाद में अभी जिला प्रशासन से इस बाबत आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दुकानें खोली जा सकेंगी. ऐसे में गाजियाबाद की व्यस्त रहने वाली तुराब नगर मार्केट के व्यापारी इंतजार कर रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से दुकानें खोलने के आदेश आएं. व्यापारियों का यह भी कहना है कि शर्तों के अनुसार दुकान खोलने की इजाजत दे दी जाए. व्यापारियों का कहना है कि वे हर नियम का पालन करेंगे और दुकान पर आने वाले ग्राहक से भी पालन करवाएंगे.

दुकानें खोलने के आदेश नहीं आने से नाराज व्यापारी ने प्रशासन से की मांग

व्यापारियों के सामने विकट स्थिति

लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत में जिस तरह से कहा गया था कि अब दुकानें खुल जाएंगी. इससे व्यापारियों में काफी उम्मीद है जागी थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार से भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे दुकानें खोलने के संकेत मिले, लेकिन फिलहाल जिला स्तर पर कोई आदेश नहीं आने से व्यापारी निराश हैं. करीब 2 महीने से दुकानें बंद होने से व्यापारियों के सामने संकट की स्थिति है. कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने मजदूरों को नहीं जाने दिया है और उनका वेतन भी देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारी चाहते हैं कि जल्द से जल्द दुकानें खुल जाएं.

सोशल डिस्टेंसिंग निभाते हुए की मीटिंग

इस मुद्दे पर व्यापारियों ने मीटिंग भी की. मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. इस दौरान व्यापारियों ने आगे का प्रारूप तैयार किया है और व्यापारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें इस बात का वादा करेंगे कि दुकानें खोलने की इजाजत मिलती है तो हर तरह की शर्तों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details