नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में जीएसटी को काला कानून बताते हुए व्यापारियों ने विरोध किया. दरअसल भारत बंद के दौरान व्यापारी ये भी मांग कर रहे हैं कि जीएसटी कानून वापस लिया जाए. गाजियाबाद में जीएसटी के खिलाफ धरना दे रहे व्यापारी ने कहा कि जीएसटी काफी ज्यादा जटिल है. जिससे व्यापारी को नुकसान हो रहा है. जीएसटी को सरल करने की आवश्यकता है. इसलिए भारत बंद आह्वान के साथ जीएसटी का विरोध कर रहे हैं.
भारत बंद: गाजियाबाद के व्यापारियों ने जीएसटी को बताया काला कानून
गाजियाबाद के व्यापारियों ने जीएसटी को काला कानून बताते हुए कानून वापसी की मांग की. भारत बंद के दौरान गाजियाबाद में मिला जुला असर दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें-मुरादनगर में विकास कार्य ठप, लोगों ने की अधिशासी अधिकारी नियुक्ति करने की मांग
मिला-जुला रहा बंद का असर
हालांकि गाजियाबाद में भारत बंद का सांकेतिक और मिलाजुला असर देखने को मिला. ज्यादातर जगहों पर बाजार खुले रहे और कुछ व्यापारी से बात करने पर पता चला कि उन्हें भारत बंद की कोई जानकारी नहीं है. जिन व्यापारियों ने विरोध भी किया, उनके व्यापार भी बस दिन के समय थोड़ी देर के लिए बंद किए गए. बंद का हिस्सा बने व्यापारियों का कहना है कि यह सिर्फ चेतावनी के लिए भारत बंद किया गया था. आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.