दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: व्यापारियों ने खोड़ा थाने का किया घेराव, मिला आश्वासन - गाजियाबाद न्यूज

खोड़ा में काफी ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने के कारण इलाके में सेक्टर स्कीम लागू की गई थी. वहीं लॉकडाउन में काफी ज्यादा छूट मिलने के बाद भी अनलॉक 1 में खोड़ा को छूट नहीं मिल पाई है.

Ghaziabad traders besieged Khoda police station
खोड़ा थाने का किया घेराव

By

Published : Jun 10, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में व्यापारी काफी परेशान हैं. इसी परेशानी के कारण उन्होंने आज थाने का घेराव किया. व्यापारियों का कहना है कि पिछले 3 महीने से उनकी रोजी-रोटी नहीं चल पा रही है.

व्यापारियों ने खोड़ा थाने का किया घेराव

व्यापारियों ने कहा कि पहले लॉकडाउन में सख्ती थी लेकिन अब खोड़ा इलाके को सील किया हुआ है, जिसके कारण दुकाने नहीं खोल पा रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि पुलिस से उन्हें भरोसा मिला है कि जल्द वे अपनी दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खोल पाएंगे.



खोड़ा में लगाई गई है सेक्टर स्कीम

दरअसल खोड़ा इलाके में सेक्टर स्कीम लागू की गई थी. इसका कारण यह था कि खोड़ा में काफी ज्यादा कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं लॉकडाउन में काफी ज्यादा छूट मिलने के बाद भी अनलॉक 1 में खोड़ा इलाके को छूट नहीं मिल पाई है, जिसके कारण दुकानें खोलना तो दूर की बात है, आवाजाही में भी काफी परेशानी लोगों को हो रही है. साथ ही जरूरी सामान और सेवा संबंधित काम छोड़कर, अन्य काम व्यापारी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं व्यापारी प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं.


'कैसे चलेगी रोजी रोटी'

व्यापारियों ने कहा है कि उनकी रोजी-रोटी कैसे चल पाएगी, उनके यहां जो कर्मचारी काम करते हैं, उनके रोजी-रोटी पर भी संकट गहराया हुआ है. उन्होंने आग्रह किया है कि अगर सील करना ही है, तो ऐसी गलियों को सील किया जाए, जहां पर कोरोना के मरीज मिले हैं. लेकिन पूरे खोड़ा को सील ना रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details