नई दिल्ली/गाजियाबाद:किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. आंदोलन के लिहाज से ये दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज सभी जगह मौजूद किसान, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके लिए मौन रखा जा रहा है. दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों ने मांग की है कि आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. वहीं गाजीपुर पर बैठे किसानों ने ये चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनके साथियों को आंदोलन पर आने से रोकेगी, तो वो दूसरी तरफ का हाईवे भी जाम कर देंगे.
'किसान शहीदी दिवस': 'शहीद किसानों के परिवार को मिले 50 लाख का मुआवजा' - आंदोलन में शहीद हुए किसानों को गाजियाबाद में श्रद्धांजलि
किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. आज सभी जगह मौजूद किसान, आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों ने मांग की है कि आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली की सुंदर नर्सरी को दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार
किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों की मौत की जिम्मेदार सरकार है. इसलिये किसानों की शहादत के बाद उनके परिवारों के लिए सरकार इंतजाम करें. किसान अपना हक मांग रहा है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक डटे रहेंगे. किसानों ने कहा है कि वो आगे भी शहादत देंगे. लेकिन हक लेकर रहेंगे.
किसानों के ट्रैक्टर ना रोके राज्य सरकार
किसानों के आरोप हैं कि उनके ट्रैक्टर रोके जा रहे हैं. सरकार यहां आने से किसानों को रोक रही है. ऐसा सरकार न करे. अगर ऐसा किया जाएगा तो दूसरी तरफ का हाईवे भी जाम कर देंगे.