नई दिल्ली/गाजियाबाद : रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसको देखते हुए गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी की सभी सीमाओं पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तमाम इलाकों में पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद हैं. लोनी बॉर्डर के पास बसों को भी चेक किया जा रहा है.
गाजियाबाद के सभी मॉल, सार्वजनिक स्थलों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. शाम के समय ही इरज राजा, एसपी देहात अपनी टीम के साथ जगह-जगह चेकिंग करते हुए नजर आए. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. एसपी देहात ने बताया कि लोनी बॉर्डर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यहां सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों को भी चेक किया जा रहा है. ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें :अपराध पर लगाम लगाने का नया तरीका, पुलिस ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज की वायरल