नई दिल्ली : ग़रीबों का हक़ डकारने वाले अब रिकवरी और कार्रवाई के डर से अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति दफ्तर में जमा कर रहे हैं. 11 अप्रैल को जिला पूर्ति विभाग ने सूचना जारी की थी. जिसमें साफ कहा गया है कि जो राशन कार्ड धारक अपात्र होने के बाद भी सरकारी राशन ले रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ बाजार मूल्य पर सरकारी राशन की रिकवरी भी की जाएगी.
Ghaziabad: ग़रीबों का हक़ डकारने वाले अब लौटाने लगे राशन कार्ड - जिला पूर्ति विभाग
ग़रीबों का हक़ डकारने वाले अब रिकवरी और कार्रवाई के डर से अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति दफ्तर में जमा कर रहे हैं. 11 अप्रैल को जिला पूर्ति विभाग ने सूचना जारी की थी. जिसमें साफ कहा गया है कि जो राशन कार्ड धारक अपात्र होने के बाद भी सरकारी राशन ले रहे हैं.
![Ghaziabad: ग़रीबों का हक़ डकारने वाले अब लौटाने लगे राशन कार्ड ghaziabad-those-who-defy-rights-of-poor-started-returning-ration-cards](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15308914-thumbnail-3x2-ration.jpg)
ghaziabad-those-who-defy-rights-of-poor-started-returning-ration-cards
अपात्र अब अपना राशन कार्ड लेकर जिला पूर्ति विभाग कार्यालय पहुंच रहे हैं और अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. ज़िला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया 11 अप्रैल से अब तक ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों के अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर किया है. अब तक लगभग दो हज़ार अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड वापस लौटा दिया है. धीरे धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. आने वाले दिनों में तादाद में और इजाफा होने की उम्मीद है.
Ghaziabad: ग़रीबों का हक़ डकारने वाले अब लौटाने लगे राशन कार्ड